कुपवाड़ा, 8 जून (वीएनआई)| कुपवाड़ा जिले के एक गांव में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे से पहले आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया।
सूत्रों ने कहा कि कुपवाड़ा के लांगेट इलाके में सेना और आतंकियों के बीच छिटपुट गोलीबारी हुई, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। यह हमला कुपवाड़ा शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। कुपवाड़ा शहर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच गृह मंत्री, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सीमावर्ती जिले के लोगों से मुलाकात की। कुपवाड़ा को 115 प्रेरणादायक जिलों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है, जहां केंद्र सरकार ने गरीबी और पिछड़ेपन से लड़ने के लिए समग्र विकास पर 'विशेष जोर' देने का संकल्प लिया है।
No comments found. Be a first comment here!