बेंगलुरु, 29 जून, (वीएनआई) कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन सरकार में चल रही तल्खियों के बीच जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस पार्टी क्षेत्रीय दलों को हल्के में न ले।
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा बीते गुरुवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं है कि क्षेत्रीय दल हर जगह उसके साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा, छह गैर एनडीए दल एचडी देवगौड़ा के मुख्यमंत्री पद की शपथ के दौरान उपस्थित थे जो एकजुट विपक्ष को दर्शाता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वे वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हरेक राज्य में एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ें।' बता दें कि एकजुटता दर्शाने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, सीपीएम और टीडीपी के नेता मई में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बेंगलुरु में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी अभी भी 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में 40-40 सीटों के बंटवारे पर बात कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस एकसाथ चुनाव लड़ने के लिए लगभग सहमत हो गई हैं। अन्य राज्यों में महाराष्ट्र में एनसीपी, आंध्र प्रदेश में टीडीपी और तेलंगाना में टीआरएस को अभी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर फैसला लेना बाकी है।
देवगौड़ा ने कहा, कर्नाटक में हमने फैसला किया है कि कुछ मतभेदों के बावजूद कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अब तक इस मुद्दे पर आगे कोई चर्चा नहीं हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कुमारस्वामी के बीच वार्ता होनी थी जो टल गई।' साथ ही देवेगौड़ा ने अपनी गठबंधन सहयोगी बीएसपी के लिए भी एक लोकसभा सीट मांगी। उन्होंने कहा, 'हमने कर्नाटक में एक लोकसभा सीट अपने गठबंधन सहयोगी बीएसपी को भी देने का फैसला किया है। इसके बदले में हम बीएसपी से कहेंगे कि वह यूपी में एक सीट उनके महासचिव दानिश अली को दे दे। केरल में एलडीएफ उनको एक सीट देगी।'
No comments found. Be a first comment here!