विशाखापत्तनम/नई दिल्ली,27 अक्टूबर (वी एन आई) आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चन्द्रा बाबू नायडू ने कोरिया से आंध्र प्रदेश मे उत्पादक ईकाईयो व बंदरगाह से जु्ड़े उद्द्योग लगाने का न्यौता दिया है,श्री नायडू आज यहा उत्तर कोरिया के महावाणिज्य दूत क्योंगसु किम की अध्यक्षता मे कोरिया के उद्द्योगपतियो के एक शिष्टमंडल को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश मे निवेश के लिये आक्र्षक आधार भूत ढांचे की चर्चा करते हुए उन्होने कहा आंध्र प्रदेश पूर्वी एशिया का प्रवेश द्वार है प्रदेश के कृष्णापत्तनम,भवनापाडु और विशापत्तनम बंदर गाह कोरिया के लिये काफी उपयोगी साबित हो सकते है. उन्होने घोषणा कि दो सप्ताह के अंदर ऐसी परियोजनाओ को सभी आवश्यक औपचारिकतायी पूरी कर दी जायेगी.
श्री नायडू ने प्रदेश के तेजी से हुए ई विकास,कम्प्यूटरीकरण की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय है कि 149 रूपये मे प्रत्येक घर को ब्रॉड बेंड सुविधा मिले.उन्होने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक घर मे कोरिया मे बने ईलेक्ट्रोनिक्स सामान का इस्तेमाल् हो रहा है, इस मौके पर श्री नायडू ने भारत कोरिया के प्राचीन प्रगाढ संबंधो की चर्चा करते हुए कहा कि कोरिया ने अपने आर्थिक विकास के लिये अपने समुद्री संसाधनो का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया है, प्रदेश भी इसे अपनाने को उत्सुक है.इस अवसर पर श्री किम ने कहा कि उनका देश और आंध्र प्रदेश दोनो के ही यहा प्रशासन मुस्तैदी से काम करता है.कोरियायी दूत ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थतियो के बावजूद आंध्र प्रदेश की अर्थ व्यवस्था के 10.99 प्रतिशत की दर से बढने की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि श्री नायडू के योग्य नेतृत्व से प्रदेश जल्द ही निवेश के लियेऔर अधिक आक्र्षक स्थल बन जायेगा. उन्होने कहा कि प्रसन्नता की बात है कि आंध्र प्रदेश व्यापार के लिये भारत मे दूसरा सबसे बड़ा केन्द्र बन कर उभ्रा हैe श्री किम नेकहा कि श्री नायडू के पिछले मुख्य मंत्री काल् मे भी वे अपने अनूठे नेतृत्व और ्विकास कार्यक्रमो को ले कर सुर्खियो मे रहे
इस मौकेपर मुख्य मंत्रीने कोरिया से अमरावती मे कोरिया कावाणिज्य दूतावास खोलनेका अग्रह किया, श्री किम ने जबाव मे कहा कि दक्षिण कोरिया इस आग्रह पर विचार करेगा.वी एन आई