नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानो के प्रदर्शन के बीच पर सुप्रीम कोर्ट ने इससे जुडी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए आज इस कानून पर रोक लगा दी है। जिससे अब यह कानून अमल में नहीं लाया जा सकेगा। सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को मामले की सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायधीश एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आज अहम आदेश देते हुए कहा है कि अगले आदेश तक हम इन कानूनों पर रोक लगा रहे हैं। इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से बातचीच के लिए एक कमेटी का गठन का भी ऐलान किया है। कोर्ट ने किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर सभी पक्षों से बात कर रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिसमे भारतीय किसान यूनियन के जितेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल शेतकारी हैं।