मुंबई, 08 अगस्त, (वीएनआई) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने डीएमके चीफ एम. करुणानिधि याद किया और उस पल का ज़िक्र किया जब उन्हें करुणानिधि के हाथों पहला नैशनल अवॉर्ड मिला था।
गौरतलब है तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रहे और 'कलाईनार' के नाम से मशहूर डीएमके चीफ एम. करुणानिधि का बीते मंगलवार चेन्नै के कावेरी हॉस्पिटल में 94 साल की अवस्था में निधन हो गया। उनके प्रशंसक तो शोक में डूबे ही हैं, तमिल सिनेमा भी सदमे में है। वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। करुणानिधि राजनीति के अलावा तमिल सिनेमा में भी वह सक्रिय रहे। वह एक उम्दा स्क्रीनराइटर थे और कई यादगार फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा। 1949 में आई उनकी फिल्म 'मंत्री कुमारी' में एम.जी रामचंद्रन लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
अमिताभ बच्चन ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'एम. करुणानिधि के लिए ढेर सारी प्रार्थना। उन्हें खो देने का दुख है। मुझे आज भी याद है कि फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' के लिए मैंने अपना पहला नैशनल अवॉर्ड उन्ही के हाथों पाया था। उस साल वह सेरिमनी चेन्नै में हुई थी। उस वक्त करुणानिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री थे।'
No comments found. Be a first comment here!