नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) अप्रैल में खुदरा महंगाई ने तगड़ा झटका देते हुए आम आदमी एक बार फिर से महंगाई की चपेट में ला दिया है।
सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस द्वारा जारी महंगाई के आंकड़ों में सब्जियों, मीट, मछली और अंडों की कीमतें बढ़ने से खुदरा महंगाई 2.92 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जो 6 महीने उच्चतम स्तर है। वहीं पिछले महीने यानी मार्च, 2019 में यह आंकड़ा 2.86 फीसदी रहा था और अप्रैल, 2018 में महंगाई 4.58 फीसदी रही थी। एक जानकारी के अनुसार खुदरा महंगाई बढ़ने की मुख्य फूड बास्केट की महंगाई रही। जो अप्रैल में बढ़कर 1.1 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 0.3 फीसदी रहा था। वहीं आने वाले महीनों में महंगाई दर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि इसका मुख्य कारण यह हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!