श्रीनगर, 1 मई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक नागरिक की मौत के विरोध में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद व विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए आज प्रशासन ने श्रीनगर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है।
सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और मुहम्मद यासिन मलिक के नेतृत्व वाले अलगाववादी संगठन ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) द्वारा बंद का आह्रान किया गया है। सोमवार को शीर्ष हिजबुल कमांडर समीर टाइगर और उसका सहयोगी अकीब जिले के द्रबगाम गांव में चार घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए। इसी इलाके में पत्थरबाजी कर रही भीड़ की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हुई जिसमें शाहिद (14) मारा गया और 15 अन्य नागरिक घायल हो गए। रैनावारी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर गंज और सफा कदाल में प्रतिबंध लगाए गए हैं। वहीं, मैसूमा और क्रालखुद में आंशिक तौर पर प्रतिबंध लगा है।
कश्मीर विश्वविद्यालय में मंगलवार के लिए निर्धारित सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। श्रीनगर शहर व घाटी के अन्य सभी जिला मुख्यालयों में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन बंद हैं।
No comments found. Be a first comment here!