नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक ऐसा नया ऐप लेकर आज रहा है जिससे आपको नकली नोट पहचाने में मदद मिलेगी। सरकार इसके लिए एक डिजिटल तकनीक पर काम कर रही है।
एक जानकारी के अनुसार विजुअली इंपेयर्ड यानी दृष्टिहीनों की मदद के लिए सरकार जल्द ही एक ऐसा मोबाइल एप लाने जा रही है जो नकली नोटों की पहचान करेगा। सरकार ने इस ऐप को बनाने की जिम्मेदारी आरबीआई को दी है। अब किसी भी नोट को लेकर जरा भी शंका हुई तो आपको इस बारे में तुरंत पता चल जाएगा कि यह असली है या नकली। गौरतलब है कि देश में 80 लाख लोग हैं जो या तो नेत्रहीन हैं या फिर उन्हें देखने में कठिनाई होती है। रिजर्व बैंक के इस कदम से इन लोगों को मदद मिलेगी। गौरतलब है कि बाजार में मौजूदा समय में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में हैं। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा 1 रुपये का नोट इश्यू किया जाता है।
No comments found. Be a first comment here!