नयी दिल्ली,14 दिसंबर (वी एन आई) अगस्ता वेस्टलैंड वी वी आई चॉ्पर घोटाला मामले में आज पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत सभी आरोपियों की रिमांड तीन दिनों के लिए बढ़ा कर १७ दिसंबर तक कर दी गयी. आज उनकी रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इन तीनों को शनिवार को कोर्ट ने 14 दिसंबर तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेजा था.
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला हेलीकॉप्टर खरीद में किया गया घोटाला है. यूपीए सरकार ने 2010 के फरवरी महीने में अगस्ता वेस्टलैंड से 3,767 करोड़ में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर को खरीदने का करार किया. अगस्ता वेस्टलैंड इटली की फिनमेकेनिका की सहायक कंपनी थी. डील करने के लिए फरवरी 2012 में रिश्वत देने का खुलासा हुआ.
आरोप है कि रिश्वत के बाद नियमों में बदलाव करके अगस्ता वेस्टलैंड को टेंडर भरने की अनुमति दे दी गयी. हेलिकॉप्टरों की उड़ान क्षमता को 6,000 से घटाकर 4,500 मीटर की गई. इस पूरे प्रकरण में मार्च 2013 में एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी समेत 13 पर केस दर्ज हुआ. इस मामले की जांच के दौरान कई अहम खुलासे हुए. अब पूर्व वायुसेना प्रमुख समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया.