नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार की जारी तमाम कोशिश के बीच आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि लोग डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल पैसों के लेन देन के लिए करें नाकि नगद का।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घर में ही रहें और डिजिटल ट्रांजैक्शन करें। इसके लिए लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल एप का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान के जरिए आप सुरक्षित रहें। कम से कम आप लोग नगद का इस्तेमाल करें। जितना संभव हो सके डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड, मोबाइल ऐप का इस्तेमाल भुगतान के लिए करें।
गौरतलब है भारत सरकार लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है और सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रही है। वहीं तमाम सरकारी संस्थाएं भी अपनी ओर से कोशिशें कर रही हैं कि लोगों को संक्रमण के खतरे से जागरूक किया जाए।
No comments found. Be a first comment here!