नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) भारत और चीन के बीच बीते सोमवार रात गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 जवानों की शहादत पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीरता की मिसाल बताते हुुए कहा कि देश इस बलिदान को भूल नहीं सकता।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें भारतीय सैनिक वीरता के साथ सीमाओं की रक्षा के लिए खड़े हैं और हमें उनकी वीरता पर गर्व है। उन्होंने कहा, गालवान में सैनिकों की जान जाना बहुत परेशान करने वाला और दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस दिखाते हुए अपने जीवन का बलिदान किया है। उन्होंने कहा मेरा दिल शहीद हुए सैनिकों के परिवारों लिए परेशान है। राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत की वीरता के शौर्य और साहस पर गर्व है।
गौरतलब है भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक भी की है।
No comments found. Be a first comment here!