नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बच्चे राष्ट्रवादी हैं और जो लोग उन्हें गलत दिशा में प्रेरित कर रहे हैं वह गुनहगार हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी हैं, उन्हें किसी भी और रूप में नहीं देखना चाहिए। युवा सिर्फ युवा हैं, कभी कभी उन्हें जिस तरह से प्रेरित किया जाना चाहिए लोग उन्हें उस तरह से प्रेरित नहीं करते हैं। उन्हें गलत दिशा में प्रेरित किया जाता है। लिहाजा बच्चों को आरोपित नहीं करना चाहिए। जो लोग उन्हें गलत दिशा में प्रेरित कर रहे हैं वह गुनहगार हैं।
गौरतलब है पिछले हफ्ते रायसीना डॉयलॉग 2020 में चीफ ऑफ डिपेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि कश्मीर में बच्चों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और यह गंभीर चिंता का विषय हैं, जिसके बाद राजनाथ सिंह ने यह बयान नेशनल कैडेट कोर्प्स के रिपब्लिक डे कैंप के दौरान दिया है। वहीं पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से यहां के हालात तनावपूर्ण हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!