लंदन 7 फरवरी (वीएनआई)ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को राजगद्दी संभाले हुए छह फ़रवरी को 65 साल हो गए. इसके साथ ही, राजसिंहासन पर आसीन होने का सफ़ायर जुबिली मनाने वाली वे ब्रिटेन की पहली शासक हो गई हैं. इस समय वह दुनिया की सबसे बुजुर्ग शासक भी हैं.
उनके पास दुनिया की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली जीवित साम्राज्ञी का भी खिताब है।इससे पहले, सबसे ज्यादा समय तक गद्दी पर रहने का रिकॉर्ड महारानी विक्टोरिया (1819-1901) के नाम था. उनका शासन 63 साल और सात महीने तक रहा. विक्टोरिया के दौर में ब्रिटेन ने बहुत आर्थिक प्रगति की और साम्राज्य अपने चरम पर था.
90 वषर्षीय महारानी को सम्मान में मध्य लंदन में 41 तोपों की शाही सलामी भी दी गई। 90 वषर्षीय महारानी ने अब स्वास्थ्य कारणों से विदेश दौरों में हिस्सा लेना बंद कर दिया है लेकिन वह अक्सर ब्रिटेन में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होती हैं।
6 फरवरी 1952 को जब ब्रिटेन के राजा जॉर्ज छठे का निधन हुआ तो उसी दिन उनकी बेटी एलिजाबेथ ब्रिटेन की महारानी बनीं. तभी से ब्रिटेन में उनका राज है. इसके अलावा वह कॉमनवेल्थ और चर्च ऑफ इंग्लैंड की भी प्रमुख हैं.