नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से अब भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा हुआ है।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली की हवा इसी स्थिति में बनी रहने के आसार हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है। यही कारण है कि सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं वायु गणवत्ता सूचकांक से पता चलता है कि आज भी दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। आज लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5-500 और पीएम 10- 500 रहा है। जो कि एक खतरनाक स्थिति है। आज भी धुंध की मोटी परत ने आसमान को ढका हुआ है। गौरतलब है पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण ने एक दिन पहले ही हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी थी।
No comments found. Be a first comment here!