नई दिल्ली, 12 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए दिल्ली समेत 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।
चुनाव आयोग ने छठे चरण के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं। इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा छठे चरण में हरियाणा की 10 सीटें, देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटें, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8 और झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं इस चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन, ज्योतारादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज चेहरों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है।
No comments found. Be a first comment here!