बॉन,21 अप्रैल(अनुपमाजैन/वीएनआई) बॉन के पुराने शहर ब्राइटेश्त्रासे और हेरश्त्रासे यानि चेरी ब्लॉसम एवेन्यू. यहा की दोनो सड़्को पर इन दिनो यहा गुलाबी फूलो का तिल्स्म बिखरा हैपूरा इलाका चेरी ब्लॉसम के फूलों से पटा हैं, जगह जगह पेड़ो की डाले इन गुलाबी फूलो से लदी हुई है दुनिया भर के सैलानी इस अभूतपूर्व गुलाबी रंगत का दीदार करने यहा पहुंच रहे है. दरसल अप्रैल के इस मौसम मे हर वर्ष यहा गुलाबी बहार रहती है लगभग २० दिन चलने वाले इस चेरी ब्लॉसम के मौसम में फूलों का भार टहनियां संभाल ही नहीं पाती और गिरने लगती हैं. गुलाबी पंखुड़ियों से रास्ते गुलाबी हो गये हैं, होबॉन के पुराने शहर यानी आल्डश्टाट को कई टूरिस्ट गाइडों में चिह्नित किया गया है और लिखा गया है कि मरने से पहले एक बार इस गली में जरूर आएं.सूरज ढलने के बाद इसकी रौनक अलग छटा ले लेती है.गुलाबी फूलो से लदी इन पेड़ो की डालियॉ , सड़को पर जलते स्ट्रीट लैंप और घरों की लाइटों के कारण पूरा माहौल ही तिल्स्मी सा हो जाता है. लगभग तीस वर्ष पूर्व यानि १९८४ मे इन दोनो सडको पर जापानी चेरी ब्लॉसम फूलो के बिरवे रौंपे गये थे और कछ समय बाद ही बिरवो ने पेड़ो की शक्ल ले ली और तब से हर अप्रैल मे टूट कर बिखरती है यहा गुलाबी फूलो की बहार.वी एन आई