नई दिल्ली, 25 अगस्त (वीएनआई)| डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ आज यौन दुष्कर्म मामले में फैसला आने के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इस मामले में हरियाणा के पंचकुला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा की सीमा से सटे बाहरी दिल्ली में करीब 14 पुलिस पिकेट पोस्ट की स्थापना की गई है और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक कंपनी भी तैनात की गई है। हर समय सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पोस्ट में चार पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और आईटीबीपी की कंपनी में लगभग 80 सदस्य हैं। अधिकारी ने बताया, हम हरियाणा सीमा से सटे पीरागढ़ी, कंझावला, मुंडका सीमा और बाबा हरदीस नगर पुलिस स्टेशन सीमा पर ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं। दिल्ली पुलिस उपायुक्त व प्रवक्ता मधुर वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि बाहरी दिल्ली को छोड़कर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।
No comments found. Be a first comment here!