नई दिल्ली, 26 जनवरी (वीएनआई)| देश के 69वें गणतंत्र दिवस की परेड में प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजपथ पर 10 आसियान देशों के नेताओं का स्वागत किया। यह पहला मौका है कि गणतंत्र दिवस की परेड में 10 आसियान देशों के नेताओं को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर मोदी ने पारंपरिक पगड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने आसियान नेताओं के पहुंचने पर उनसे हाथ मिलाया। सभी नेताओं ने एक पारंपरिक भारतीय स्कार्फ पहना हुआ था। इन मुख्य अतिथियों में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग, लाओस के प्रधान मंत्री थोंगलाऊन सिसौलिथ, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फक्यूक, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, थाईलैंड के जनरल प्रयुत चान-ओ-चा, म्यांमार की आंग सान सू ची और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकेया हैं।
No comments found. Be a first comment here!