नई दिल्ली 02 मई (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम् भूमिका निभा रहे कोरोना वॉरियर्स का सशस्त्र बलों द्वारा विशेष सम्मान करने के निर्णय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने अपने साहसी अग्रिम पंक्ति पर काम करने वाले जांबाजों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ी है और उन्होंने कई मरीजों की देखभाल कर उन्हें स्वस्थ किया है। उन्होंने कहा, 'वे शानदार हैं। भारत उनकी और उनके परिवार की सराहना करता है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है। आपदा के समय भी वे लोगों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा हमारे सशस्त्र बल अब खास अंदाज में देश को कोविड-19 से मुक्त करने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को शुक्रिया अदा कर रहे हैं।'
गौरतलब है भारतीय सेना ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में जुटे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा करने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है।
No comments found. Be a first comment here!