नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ये फ्लैट नई दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित है। ये आठ पुराने बंगलों का, जो 80 साल से अधिक पुराने थे, उनकी जगह 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास का काम किया गया है। इसका लागत 213 करोड़ रुपये है। बीडी मार्ग पर गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तीन टावर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 76 फ्लैट हैं।
गौरतलब है सांसदों का ये फ्लैट 4 BHK है। फ्लैट में सांसदों के लिए अलग से उनका एक ऑफिस भी बनाया गया है। इसके अलावा दो स्टाफ के लिए अलग से स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं। फ्लैट में दो बालकनी, चार वॉशरूम और एक अलग से पूजा घर बनाया गया है। इसके अलावा घर में मॉड्यूलर किचन भी बनाया गया है। वहीं सांसदों को मिलने वाला ये फ्लैट ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर बेस्ड है।