देहरादून, 5 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। केदार घाटी में बनी यह प्रतिमा12 फीट ऊंची है।
इससे पहले आज उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। केदारनाथ धाम में 130 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से ये परियोजनाएं पूरी हुई हैं। गौरतलब है केदार घाटी में स्थित आदि शंकराचार्य की समाधि 2013 में आई प्रलय के दौरान टूट गई थी।