नई दिल्ली, 26 जून (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई में वह उन लोगों से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लड़ाई लड़ी थी।
भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई में ने न्यूमरीन लाइंस स्थित बिरला मातोश्री सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम को ‘1975 आपातकाल: लोकतंत्र की अनिवार्यता- विकास मंत्र- लोकतंत्र’ नाम दिया गया है। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार और अन्य लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की तीसरी सालाना बैठक का भी शुभारंभ करेंगे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 25 जून को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि इस तरह की काली रात कभी नहीं भुलाई जा सकती। आगे उन्होंने कहा था कि उन घटनाओं को याद करना जरूरी है, जिनके चलते लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा था।
No comments found. Be a first comment here!