नई दिल्ली, (वीएनआई) सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के किसानों से सीधा संवाद करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे 6 राज्यों के किसानों से संवाद के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त भेजेंगे। जिसमें 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। यह पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त होगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'कल का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।
गौरतलब है देश में जारी किसानों आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी का 6 राज्यों के किसानों के साथ बात करना काफी अहम माना जा रहा है। वहीं दिल्ली में किसानों का नए कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन लगभग एक महीना पूरा करने वाला है।