नई दिल्ली, 28 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में आज से बिना ड्राइवर के दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन की मजेंटा लाइन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन को शुरू करेंगे। पीएमओ ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ड्राइवरलेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी और मानवीय गलतियों की आशंकाओं को खत्म करेगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सेवाओं को भी लॉन्च करेंगे।
गौरतलब है देश में ऐसा पहली बार होगा जब बिना ड्राइवर के कोई ट्रेन या मेट्रो पटरी पर दौड़ेगी। यह भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन होगी जो दिल्ली मेट्रो में चलेंगी। देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा। यह मेट्रो जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन के बीच चलेगी। इस मेट्रो ट्रेन में हाई रेज्यूलेशन कैमरे, रिमोट हैंडलिंग, इमर्जेंसी अलार्म रीयल टाइम मॉनिटरिंग ट्रेन इक्विपमेंट और हाईटेक सुविधाओं से लेस होगी।