अहमदाबाद, 17 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपना 69वां जन्मदिन नमामि देवी नर्मदे महोत्सव के तहत सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना करके मनाया। इस दौरान उन्होंने कहा नए भारत का संकल्प पूरा होगा।
प्रधानमंत्री ने केवड़िया में बांध स्थल पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले गुजराती भाषा में लोगों का अभिवादन किया और फिर कहा कि एक जमाने में मुझे फोटोग्राफी का शौक था। मगर अब छूट गई। आज मेरा मन कर रहा है कि ये दृश्य कैमरे में कैद कर रहा हूं। यहां का दृश्य ऐसा है जैसे आगे जनसागर है और पीछे जलसागर। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैमरामैन वालों ने मेरी फोटो बहुत खींच ली, अब इस दृश्य की तस्वीर ले लें। उन्होंने कहा आज के दिन मां नर्मदा के दर्शन का अवसर मिलना, पूजा-अर्चना का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा हमारी संस्कृति में हमेशा माना गया है कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास हो सकता है। पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कैसे विकास किया जा सकता है, प्रधानमंत्री ने कहा एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी बहुत ही सुंदर व्यवस्थाएं हैं। इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा जैसे हमें आशीर्वाद देती नजर आती है। मैं समझता हूं कि केवड़िया में विकास, प्रकृति और पर्यटन की एक ऐसी त्रिवेणी बह रही है, जो सभी के लिए प्रेरणा है। गौरतलब है अपने जन्मदिन पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में बांध तथा स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास चल रहीं विकास परियोजनाओं का जायजा लिया।
No comments found. Be a first comment here!