नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरागांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के 46 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी निंदा करते हुए कहा कि नहीं भूलाया जा सकता आज का दिन।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, आपातकाल के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1975 से 1977 की अवधि में संस्थानों का व्यवस्थित विनाश देखा गया। आइए हम भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत करने और हमारे संविधान में निहित मूल्यों को जीने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें।
गौरतलब है 25 जून 1975 में आज ही के दिन तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इंदिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की धारा 352 के तहत आपातकाल की घोषणा कर दी। ये आपातकाल पूरे 21 महीने तक लागू रहा और उस दौरान हजारों निर्दोष लोगों को जेलों में डाल दिया गया। यह दिन भारत के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है।