नई दिल्ली, 7 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना महामारी की देश में जारी दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक बार फिर से देश को संबोधित करते हुए 18+ के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने कहा ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के नाम संदेश में 18 साल से अधिक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त देने का ऐलान करते हुए कहा कि, सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने के मार्ग पर देश आगे बढ़ रहा था। देश के नागरिक भी, अनुशासन का पालन करते हुए, अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवा रहे थे। गौरतलब है 15 महीने के कोरोना काल में यह उनका 9वां संदेश है।