नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) पिछले सप्ताह थाइलैंड में खेले गए थॉमस कप में जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय बैडमिंटन टीम से स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है और उनकी तारीफ की है। वहीं इस दौरान खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री से अपने अनुभव शेयर किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि खिलाड़ियों ने खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। उन्होंने बैडमिंटन से हटकर जो अपनी जिंदगी है उस पर बात की। भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। वहीं कोच पुलेला गोपीचंद और टीम के कप्तान किदांबी श्रीकांत ने प्रधानमंत्री को एक बैडमिंटन रैकेट भी भेट किया।
गौरतलब है भारत ने तब 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया की बादशाहत को तोड़ा था। थॉमस कप जीतने वाली फाइनल टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और डबल्स प्लेयर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी थे। वहीं कोच पुलेला गोपीचंद का कहना था कि यह देश के लिए 1983 वर्ल्ड कप से भी बड़ी जीत है।
No comments found. Be a first comment here!