नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच और केंद्र और बंगाल के बीच लगातार जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी अम्फान तूफ़ान से तबाही का ज्याजा लेने बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं।
एक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आज सुबह पौने 11 बजे दमदम हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। जिसके बाद वह ममता बनर्जी के साथ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वे के लिए निकलेंगे। वहीं सर्वे के बाद मुख्यमंत्री ममता के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1.30 बजे ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे।
गौरतलब है देश में जारी कोरोना संकट के कारण प्रधानमंत्री मोदी 83 दिन बाद दिल्ली से बाहर निकले हैं। वहीं अम्फान तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे कोलकाता में ही 19 लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!