प्योंगयांग, 4 मार्च (वीएनआई)| उत्तर कोरिया ने आज अमेरिका से बिना किसी पूर्वशर्त के वार्ता करने का आग्रह किया। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता संभव है।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण तरीकों से मुद्दों को सुलझाने के लिए यह उत्तर कोरिया की सैद्धांतिक स्थिति है।प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के दशकों लंबे इतिहास में ऐसा कोई भी मामला नहीं है, जब हमने किसी भी तरह की पूर्व शर्त के अमेरिका के साथ वार्ता की हो। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों को सुलझाने का इच्छुक है। वह न तो वार्ता के लिए भीख मांगेगा और न ही सैन्य विकल्प से बचेगा।
अमेरिका के कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणुनिरस्त्रीकरण की पूर्व शर्त को खारिज करते हुए उत्तर कोरिया का कहना है कि अमेरिका दरअसल प्योंगयांग की तेजी से बढ़ रही परमाणु क्षमता से डरा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!