नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। आज पूरे देश में दीपावली का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का पर्व लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आए और लोगों के जीवन में समृद्धि आए, मैं लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वहीँ प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा, दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दीवाली का त्योहार केदारनाथ में मनाएंगे, वह आज सुबह ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं।यह तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ की यात्रा पर हैं। इस दौरानप्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ स्थित 400 मीटर उंची ध्यान गुफा सहित कई जगहों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर यहां कई परियोजनाओं की भी निगरानी करेंगे। वहीं जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं उसका प्रधानमंत्री उद्घाटन भी कर सकते हैँ।
No comments found. Be a first comment here!