नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज ब्रिटिश प्रधनमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ फोन पर बात करते हुए तालिबान, कोरोना महामारी और दोनों देशों के बीच रिश्तों की बेहतरी को लेकर बात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर इस बात को लेकर सहमत हुए कि तालिबान के साथ एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की आवश्यकता है। वहीं दोनों के बीच अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर बात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन से बात करने का अनुभव शानदार रहा। हमने बातचीत में भारत-यूके एजेंडा 2030 पर प्रगति की समीक्षा की। ग्लासगो में आगामी सीओपी-26 के संदर्भ में जलवायु परिवर्तन पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसके साथ ही अफगानिस्तान और दूसरे अहम मुद्दों पर भी बात की।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री जॉनसन और प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सतर्कतापूर्वक तरीके से शुरू करने पर चर्चा की। वे इस बात पर सहमत हुए कि ब्रिटेन का भारतीय टीके को प्रमाणित करना, इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।
No comments found. Be a first comment here!