नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) पूरे देश में आज 26 जनवरी को बड़ी धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं राजपथ पर परेड समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई परंपरा की शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर चली आ रही 48 साल की परंपरा को तोड़करआज राजपथ पर परेड से पहले इंडिया गेट के पास नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर जाते थे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर्मी चीफ एमएम नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय झंडा फहराकर देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस बार के गणतंत्र दिवस पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो मुख्य अतिथि के रूप में भारत पधारे हैं। वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खुद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो की अगवानी की। इस मौके पर राजपथ पर परेड देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में झंडा फहराया गया।
No comments found. Be a first comment here!