अहमदनगर, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आह महाराष्ट्र के अहमदनगर में साईंबाबा की समाधि के सौ साल पूरे होने पर शिरडी पहुंचे। यहां सालभर चले महोत्सव के समापन पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने विशेष पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में एक विशेष ध्वजा भी फहराई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले साल अक्टूबर में शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर उतरे और हेलिकॉप्टर से श्री साईंबाबा संस्थान न्यास पहुंचे। भाजपा नेताओं और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री यहां नए भवन, 159 करोड़ रुपये की लागत से विशाल शैक्षणिक भवन, प्लेनेटोरियम, वैक्स म्यूजियम, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत अन्य प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे। गौरतलब है कि सभी समुदायों में पूजनीय साईंबाबा का देहावसान 1918 में दशहरा के ही दिन अहमद नगर जिले के शिरडी गांव में हुआ था। उनकी समाधि की शताब्दी पर न्यास द्वारा पूरे साल उत्सव मनाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक अक्टूबर 2017 को शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था।
No comments found. Be a first comment here!