नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई) केंद्र सरकार ने 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना के पायलट प्रॉजेक्ट को आज से लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत राशन कार्ड पूरे देश में मान्य हो जाएंगे।
केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात, महाराष्ट्र के बीच कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का आज ऑनलाइन उद्घाटन किया। पायलट प्रॉजेक्ट के सफल रहने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, उन्हें पूर्ण खाद्य सुरक्षा मिलेगी। इससे लाभार्थियों को आजादी मिलेगी, क्योंकि वे एक पीडीएस दुकान से बंधे नहीं होंगे। यह भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगा। गौरतलब है इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खाद्य मंत्रालय सभी कार्ड्स का एक केंद्रीय डेटाबेस तैयार करेगा, जो डुब्लीकेट कार्ड्स को हटाने में मददगार होगा।
No comments found. Be a first comment here!