नई दिल्ली, 16 जून (वीएनआई)| पेट्रोल के दाम आज देश के चार मेट्रो शहरों में स्थिर रहे। राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ और यह 76.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 79.02 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 84.18 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 79.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में आठ पैसे की गिरावट दर्ज की गई जबकि चेन्नई में प्रति लीटर नौ पैसे की कमी हुई थी। डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल प्रति लीटर क्रमश: 67.85 रुपये, 70.40 रुपये, 72.24 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
देश में ईंधन की कीमत वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं, जिसमें पिछले करीब एक महीने से लगतार गिरावट जारी है। कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 73 डॉलर प्रति बैरल है, जो करीब एक महीने पहले 80 डॉलर प्रति बैरल थी।
No comments found. Be a first comment here!