श्रीनगर, 10 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से घाटी में शटडाउन की स्थिति है। हालात अभी भी जस के तस हैं। ऐसे में अस्पताल में इलाज के लिए जाने में मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीनगर स्थित श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल में भी अब मरीजों की संख्या में कमी देखी जा सकती है। दिन भर मरीज इंतजार करते हैं कब रात हो और वे करीब के अस्पताल पहुंचे। जिन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे अभी घर पहुंचने में असमर्थ हैं वे भी दिन के ढलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दिन के समय तो रास्ते पर मूवमेंट नजर आता है लेकिन रात में ऐसा लगता है कि इस पर बैन लगा दिया गया हो। जबकि फोन लाइंस पूरी तरह से बंद हैं और मूवमेंट पर भी कुछ पाबंदी है। जबकि घाटी में इस समय दुकाने बंद रहती हैं और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। सुरक्षाबलों का हुजूम सड़कों पर नजर आने लगता है।
No comments found. Be a first comment here!