नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आईसीएमआर ने लोगों से अपील की है कि वो तंबाकू का सेवन कर सार्वजनिक जगहों पर थूकने से बचें।
आईसीएमआर ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की है कि तंबाकू उत्पादों का सेवन करने से बचे, वहीं सार्वजनिक जगहों पर थूकने से परहेज करें। आईसीएमआर ने आशंका जताई है कि कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स अगर सार्वजनिक जगहों पर इस तरह से थूकता है तो इससे संक्रमण कई लोगों तक संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
आईसीएमआर ने एडवाइजरी जारी कर अपील की है कि तंबाकू के उत्पादों के सेवन से बचना जरूरी है।एडवाइजरी में तंबाकू उत्पाद जैसे कि पान मसाला,सुपारी, पान, खैनी आदि खाने वाले लोगों को बार-बार थीकना पड़ता है। ऐसे में पब्लिक प्लेस पर थूकने से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी आती है।
No comments found. Be a first comment here!