गढ़चिरौली, 27 नवंबर (वीएनआई)| महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में अर्धसैनिक बलों और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दीं, जिसमें सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और उनकेदो सहकर्मी घायल हो गए। तलवारगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम लगभग 7.50 बजे हमला हुआ। इस हमले में कर्नाटक के धारवाड़ निवासी कॉन्स्टेबल मंजूनाथ जाक्कनवार (31) शहीद हो गए।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन ने बताया कि सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को मृतक सिपाही के पार्थिव शरीर के साथ हेलीकॉप्टर से लाया जा रहा है। दिनाकरन ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने 113 सीआरपीएफ बटालियन और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया। कॉन्स्टेबल मंजूनाथ नक्सलियों द्वारा किए गए दूसरे हमले में मारे गए। उन्होंने बताया, शाम 5.40 के आसपास पहले हमले का प्रयास किया गया था लेकिन सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया से यह टल गया। दिनाकरन ने कहा, "उस समय नक्सली भाग निकले हालांकि वे बड़ी संख्या में करीब 7.50 बजे लौट आए। उन्होंने सैनिकों पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाब दिया लेकिन इस दौरान हमारा एक कॉन्स्टेबल शहीद हो गया।
No comments found. Be a first comment here!