नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई) उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन दिनों से जारी हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीते मंगलवार रात हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे।
एनएसए डोभाल रात में सीलमपुर स्थित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दफ्तर पहुंचे और वहां बैठक कर शहर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद एनएसए डोभाल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकल गए। अजीत डोभाल ने गाड़ी में बैठकर सीलमपुर, भजनपुरा, मौजपुर, यमुना विहार जैसे हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं हालात का जायजा लेने के बाद वह लौट गए।
गौरतलब है दिल्ली में पिछले तीन दिनों से हो रही हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस को अब दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!