नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है, वहीं लगातार चल रही शीत लहर ने सर्दी में इजाफा कर दिया है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने निर्धारित वक्त से काफी देरी से चल रही हैं तो विमान भी अपने सही वक्त पर उड़ नहीं पा रहे हैं।
उत्तर भारत को कोहरे और शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया है, जम्मू-कश्मीर के कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 14.2 तो लेह में माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया। शीत लहर की वजह से डल झील, जलाशय समेत कुछ रिहायशी इलाकों में जल आपूर्ति के पाइपों में पानी जम गया, आने वाले दिनों में पारा के और नीचे गिरने की आशंका है, सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में घना कोहरा भी शुरू हो गया है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है। बीते मंगलवार को दिल्ली रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दो से छह घंटे बिलंब से चल रही थी। रेलवे ने पहले ही 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कल दिल्ली एयरपोर्ट पर पांच उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
No comments found. Be a first comment here!