नई दिल्ली, 17 अप्रैल (वीएनआई)| नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गई हैं।
राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। भंडारी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने राष्ट्रपति के आगमन की सूचना देते हुए ट्वीट किया, पड़ोस सबसे पहले।
पांच दिवसीय दौरे में भंडारी मंगलवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क का दौरा करेंगी। वह मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और कई विपक्षी दलों के नेताओं मुलाकात करेंगी। 18 अप्रैल को राष्ट्रपति द्वारा उनके सम्मान में दिए जा रहे भोज में भी वह शिरकत करेंगी। इसके बाद नेपाल की राष्ट्रपति द्वारका, सोमनाथ और पुरी के मंदिरों में दर्शन के लिए गुजरात और ओडिशा भी जाएंगी।
गौरतलब है कि विद्या देवी भंड़ारी का भारत दौरा पिछले साल मई में ही होना प्रस्तावित था लेकिन नेपाल सरकार की तरफ से तैयारी पूरी न होने के बाद यह दौरा रद्द करना पड़ा था। नेपाल और भारत के रिश्तों को और मजूबत करने की दिशा में नेपाली राष्ट्रपति का यह दौरा अहम् माना जा रहा है।