नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में पिछले दो दिनों से फैली हिंसा में जान गंवाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को उपराज्यपाल और गृह राज्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी।
किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन में आज हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक अपने सिपाही को श्रद्धांजलि देने खुद पहुंचे। इसके अलावा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी पुलिस लाइन पहुंचे। इसके अलावा दिल्ली पलिस के तमाम सीनियर ऑफिसर भी रतन लाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। गौरतलब है गोकुलपुरी इलाके में बीते सोमवार को उग्र भीड़ को शांत कराने के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की जान चली गई थी। वहीं दिल्ली हिंसा में अब तक हेड कॉन्स्टेबल सहित नौ लोगों की जान जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!