नई दिल्ली, 15 मई (वीएनआई)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेजू ने आज अपना एम5 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट टाटाक्लिक डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।
मेजू के विपणन प्रमुख लेओन झांग ने एक बयान में कहा, हमने चीनी बाजार में कुछ समय पहले थोड़े समय के लिए इस मॉडल को लांच किया था, जिसे जोरदार सफलता मिली। इसे देखते हुए हमने इसे भारतीय बाजार में उतारा है।
इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस तकनीक से लैस है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है, जिसमें बड़े आकार का एफ/2.0 एपरचर लगा, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचता है। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3,070 एमएएच की बैटरी लगी है। इसकी कीमत 10,499 रुपये है।