नई दिल्ली, 3 जून, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के अब धीरे धीरे कम होते मामले के बीच टीकाकरण को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिकी वैक्सीन निर्माताओं के साथ लगातार बातचीत कर रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रशासन के साथ वैक्सीन के रॉ मैटेरियल के लिए भी सपर्क में हैं। टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी के लिए घरेलू टीके के उत्पादन पर भी जोर दिया जा रहा है। मंत्रालय ने आगे कहा कि अब भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि देश भारतीयों पर यात्रा प्रतिबंधों में ढील देंगे क्योंकि स्थिति सामान्य हो गई है, कुछ देशों ने शुरू कर दिया है, और देशों को भी ऐसा करना चाहिए। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने आगे कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के डब्ल्यूएचओ की रिसर्च को लेकर कहा कि डब्ल्यूएचओ वैश्विक अध्ययन कर रहा है, यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें इसमें सहयोग करेंगे।