मप्र में नगर निकायों के लिए आज मतदान जारी

By Shobhna Jain | Posted on 11th Aug 2017 | देश
altimg

भोपाल, 11 अगस्त (वीएनआई)| मध्य प्रदेश के 44 नगर निकायों के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए आज मतदान हो रहे हैं। मतदान के मद्देनजर एक तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं मतदाताओं के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है। मतगणना 16 अगस्त को होगी। 

राज्य निर्वाचन आयुक्त आऱ परशुराम के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के इंतजाम के साथ मतदाताओं के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगवाए गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न नगर निकाय में पार्षदों के उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी हैं। परशुराम ने बताया कि 44 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 206 और पार्षद पद के लिए 2,133 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जहां चुनाव हो रहे हैं, उनमें से नगरपालिका परिषद 18 और नगर परिषद 26 हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, इन 44 नगर निकाय में कुल 8,51,732 मतदाता हैं, इनमें से 4,39,607 पुरुष, 4,12,061 महिलाएं और 64 अन्य मतदाता हैं। वार्डो की संख्या 780 और मतदान केन्द्रों की संख्या 1,159 है। इस तरह प्रति मतदान केन्द्र में औसतन 735 मतदाता हैं। राज्य में 5,631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, तीन जिला पंचायत सदस्य के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। सभी की मतगणना 16 अगस्त को होगी।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india