नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) देश कि राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है, हालात में सुधार है, इस समय टेस्ट और बेड की कोई समस्या नहीं है।
दिल्ली सरकार ने कहा हर दिन 20 से 24 हजार टेस्ट हो रहे हैं। अब 100 लोगों में सिर्फ 11 मरीज हैं। प्लाज्मा थेरेपी से मौतों पर नियंत्रण पाने में काफी मदद मिली है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, कुछ दिन पहले तक एलएनजेपी में 60 और राजीव गांधी में 45 आईसीयू के बेड थे, हमने उनमें क्रमशः 180 और 200 आईसीयू बेड बढ़ा दिए हैं, दिल्ली में अभी करीब 10 हजार बेड (66%) खाली हैं और 401 वेंटिलेटर भी उपलब्ध है। उन्होंने आगे कहा अब हम दिल्ली के अंदर कोरोना को इस तरह व्यवस्थित कर रहे हैं कि किसी को हल्का लक्षण है या एसिम्टोमैटिक है, तो वह अपने घर में इलाज कर सकता है. हम उनके घर ऑक्सी मीटर पहुंचा देते हैं, उससे हर वक्त बात होती है।