नई दिल्ली, 19 दिसंबर (वीएनआई) देश में कोरोना के खतरे ने एक बार फिर से दस्तक दी है, वहीं इसके नए वैरिएंट JN.1 ks खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है।
राज्य सरकार द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि 60 साल से अधिक उम्र वालों को जिन्हें दिल की बीमारी है, किडनी की बीमारी है या फिर बुखार, सर्दी आदि है उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि केरल में कोरोना के सबवैरिएंट जेएन.1 का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को इसको लेकर एक एडवायजरी जारी की गई है।
No comments found. Be a first comment here!