श्रीनगर, 06 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य को हटाकर डीजीपी (जेल) दिलबाग सिंह को कार्यवाहक डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एसपी वैद्य को उनके पद से हटाकर उनको अब ट्रांसपोर्ट कमिश्वनर की जिम्मेदारी दी गई है।
एक जानकारी के अनुसार जबतक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो जाती है दिलबाग सिंह जम्मू कश्मीर के डीजीपी का पदभार संभालेंगे। इस बाबत जम्मू कश्मीर राज्यपाल ने नोटिस जारी करके यह बड़ा तबादला किया है। आधिकारिक रूप से यह आदेश प्रमुख सचिव, गृह आऱके गोयल ने गुरुवार देर रात को जारी किया है।
गौरतलब है कि एसपी वैद्य 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें दिसंबर 2016 में डीजीपी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह अगले वर्ष अक्टूबर माह में अपने पद से रिटायर होंगे। वहीं दिलबाग सिंह जिन्हें जम्मू कश्मीर का नया अस्थायी डीजीपी बनाया गया है वह 1987 बैच के आईपीएस हैं। उन्हें मार्च मााह में जेल का डीजीपी बनाया गया था। दिलबाग सिंह उस वक्त चर्चा में आए थे जब लश्कर का आतंकी नावेद झट्ट जेल से भाग गया था।
No comments found. Be a first comment here!