नई दिल्ली, 06 फरवरी, (वीएनआई) भारतीय स्पेस रिसर्च संस्था ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 40वें कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-31 का देर रात सफल परीक्षण किया है।
यह परीक्षण फ्रेच गुएना स्थित यूरोपीय स्पेस सेंटर में देर रात 2.31 बजे किया गया। लॉन्च के 42 मिनट के बाद 3.14 बजे जियो ट्रांसफर ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया। इस सफल लॉन्च को एरियनस्पेस के एरियन-5 रॉकेट से किया गया। इस सैटेलाइट का कुल वजन 2535 किलोग्राम है और इसकी आयु 15 वर्ष की है।
इसरो की ओर से सतीश धवन स्पेस सेंटर के डायरेक्टर एस पांडियन ने लॉन्च के बाद कहा कि इस लॉन्च में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आई और इसे सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है। इसके लिए मैं एरियनस्पेस और इसरो के अधिकारियों को बधाई देना चाहता हूं।
No comments found. Be a first comment here!